5000 स्कूल कॉलेजो में और 800 जेलों कारागृह में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया है जिससे इनका नाम इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज है ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू में ईश्वरीय सेवा में 35 वर्षो से समर्पित है.
Saturday, 29 October 2011
गीता का भगवान कौन ? 8. जबकि श्रीकृष्ण आदि सनातन देवी देवता धर्म ही के एक पूज्य राजा थे और जबकि भगवान सभी धर्मों की आत्माओं के परम पूज्य परमात्मा है । तो श्रीकृष्ण को भगवान कैसे माना जा सकता है ? क्या अन्य सभी धर्मों के लोग श्रीकृष्ण को भगवान मानते हैं या ज्योति स्वरुप परमात्मा को भगवान मानते हैं ? 9. यदि श्रीकृष्ण को भगवान अथवा परमात्मा मानोगे तो फिर देवता और भगवान में अन्तर ही क्या रहेगा ? 10. जबकि गिता में महावाक्य है कि गीता ज्ञान से स्वर्ग का स्वराज्य प्राप्त होता है और देव पद प्राप्त होता है तो बैकुण्ठनाथ श्रीकृष्ण को गीता ज्ञान दाता मानने की बजाय गीता ज्ञान का फलभोक्ता क्यों न माना जाय ? 11. जबकि श्रीकृष्ण सोलह कला सम्पूर्ण निर्विकारी थे और सतोप्रधान थे तो वह द्वापरयुगी रजोगुणी सृष्टि में जन्म कैसे ले सकते हैं ? क्या उनके जन्म का समय 14 कला पवित्र श्री राम के जन्म से पहले नही मानना चाहिए ? क्या हम कह सकते हैं कि श्री नारायण, श्रीराम के बाद में हुए थे ? 12. जबकि श्रीकृष्ण सम्पूर्ण अहिंसक थे और जबकि कोई साधारण महात्मा भी लडाई के लिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment