Thursday 21 February 2019

नैतिक मूल्य हमारे जीवन की अमूल्य निधि : भगवान भाई

नैतिक मूल्य हमारे जीवन की अमूल्य निधि : भगवान भाई

Dainik Bhaskar

Feb 19, 2019, 04:45 AM IST

Ferozepur News - भगवान भाई को सम्मानित करता हुआ स्कूल स्टाफ। भास्कर संवाददाता | जीरा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय...

Zira News - ethical value the priceless fund of our lives lord bhai
भगवान भाई को सम्मानित करता हुआ स्कूल स्टाफ। 

भास्कर संवाददाता | जीरा 

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आए ब्रह्म कुमार भगवान भाई ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैहक गुजरां के विद्यार्थियों व शिक्षकों को जीवन में नैतिक शिक्षा के संबंध में बताया। उन्होंने कहा की नैतिक मूल्य जीवन की सुंदरता, शृंगार एवं वरदान है। नैतिक मूल्य जीवन की निधि है जिससे हम संपन्न बन सकते हैं। मूल्य ही जीवन में खुशी प्रदान करने वाले हमारे सच्चे मित्र हैं। भगवान भाई ने कहा की सहनशीलता, नम्रता, धैर्य, शांति, भाईचारा, स्नेह इत्यादि सदगुणों से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। 

प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने ईश्वरीय ज्ञान के अभ्यास कर पारंपरिक संस्कृति अपनाने को कहा। इस मौके पर बीके पूनम, बीके जगदीश के अलावा स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था। इन्होंने भगवान भाई को सम्मानित भी किया। (केके गुप्ता)

No comments:

Post a Comment