Monday 12 September 2016

नेपाल ( नारायणगढ़ ) में राष्ट्र शांति और आत्म उन्नति के लिए तीन दिवसीय राजयोग साधना प्रोग्राम








नेपाल ( नारायणगढ़ ) में राष्ट्र शांति और आत्म उन्नति के लिए तीन दिवसीय राजयोग साधना प्रोग्राम
आयोजक --ॐ शांति भवन ब्रह्माकुमारीज़ नारायणगढ़ नेपाल
मुख्य वक्ता ---राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय ----सकारत्मक विचारो द्वारा ही शांति संभव
बी के लक्षमी बहन प्रभारी ॐ शांति भवन ब्रह्माकुमारीज़ (नारायणगढ़ ) नेपाल
बी के अम्बिका बहन
बी के अर्जुन भाई सीनियर राजयोगी ॐ शांति भवन ब्रह्माकुमारीज़( नारायणगढ़ )नेपाल
बी के नवराज भाई ​

योग द्वारा मन की शांति संभव'

राजयोग द्वारा हम अपनी इंद्रियों पर संयम रखकर अपने मनोबल को बढ़ा सकते हैं। राजयोग द्वारा आंतरिक शक्तियां और सद्गुणों को उभारकर जीवन में निखार ला सकते हैं।जिससे राष्ट्र का हर व्यक्ति सुखी शांत निर्विकारी निर्व्यसनी बन सकता है राष्ट्र में शहर में गांव में परिवार में शांति आ सकती है यह बात ब्रह्मïाकुमार भगवान भाई ने स्थानीय ब्रह्मïाकुमारी विश्व विद्यालय में कही। उन्होंने कहा राजयोग के अभ्यास द्वारा सहनशीलता, नम्रता, एकाग्रता, शांति, धैर्यता, अंतर्मुखताऐसे अनेक सद्गुणों का जीवन में विकास कर सकते हैं। राजयोग द्वारा ही मन की शांति भी संभव है। उन्होंने बताया राजयोग के अभ्यास से सुख की प्राप्ति होती है। भगवान भाई ने कहा अपने अनुभव के आधार पर राजयोग के अभ्यास द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक चिंतन के द्वारा मन को एकाग्र किया जा सकता है। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश तनावपूर्ण परिस्थितियों में मन को एकाग्र और शांत रखने के लिए राजयोग संजीवनी बूटी की तरह काम आता है। राजयोग के अभ्यास से तनाव मुक्त बन हम अनेक बीमारियों से स्वयं को बचा

No comments:

Post a Comment