Thursday 31 July 2014

सकारात्मक सोच जरूरी








सकारात्मक सोच जरूरी
ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र में तनाव मुक्ति पर संगोष्ठी
अमर उजाला ब्यूरो
lukhawno--- दौड़भाग भरे आधुनिक जीवन में समस्याओं का मूल कारण नकारात्मक सोच है। यह जीवन को तनावग्रस्त बनाती है। परिस्थिति कैसी भी हो, हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। तभी हम तनावग्रस्त नहीं होगे। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आए ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहीं। वह रविवार को सोरांव स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र ज्ञानसूर्य संग्रहालय में तनाव मुक्ति पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रह थे।
क्रोध मूर्खता से प्रारंभ होता है और पश्चाताप से खत्म होता है। मन में आने वाले नकारात्मक विचारों के कारण ही मनुष्य तनाव में आकर नशीले पदार्थों का सेवन करने लगता है। जिससे उसकी जिंदगी नरक बन जाती है। कहा कि राजयोग का अभ्यास करने से व्यक्ति तनाव मुक्त बन सकता है। अर्थात मन से सकारात्मक सोच के द्वारा आत्मचिंतन व परमात्मा चिंतन कर अपने मनोबल को बढ़ाना चाहिए। स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की बीके कमल बहन ने ईश्वरीय महाकाव्य सुनाया। अभ्यास को ही तनाव मुक्ति के लिए संजीवनी बताया। संचालन रतनलाल चौरसिया ने किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी मीना बहन, ब्रह्माकुमारी शिवांगी बहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment