हिदी दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रमों की धूम
Publish Date:Sat, 14 Sep 2019 09:23 PM (IST)
शेखपुरा । शनिवार को जिला में हिदी दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। हिदी दिवस को लेकर जिला के विभिन्न अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में संस्कार पब्लिक स्कूल में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा विशेष तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भगवान भाई जी ( माऊन्ट आबू राजस्थान ), अन्नू दीदी, विद्यालय के संस्थापक विनोद कुमार एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा हिन्दी दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच कई प्रकार के अभिभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरती कुमारी, आलिया , रिया कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। वहीं आरडी कालेज में आयोजित विशेष परिचर्चा में व्याख्याताओं ने हिदी को देश विविधता को आपस में जोड़ने वाली मजबूत कड़ी बताया। परिचर्चा का संचालन प्रिसिपल डॉ प्रो दिवाकर कुमार ने किया। इसमें प्रो नवलता,प्रो शशि पांडे,प्रो राहुल कुमार,प्रो अमित के अलावे राजन वर्मा तथा काई छात्र-छात्रा भी अपने विचार रखे। इसमें कहा गया कि हिदी भाषा अज देश की सीमा को लांघकर विश्व भाषा बनने की और अग्रसर है। हाल के वर्षों में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश एक प्रमुख लोगों द्वारा हिदी में अपने संबोधन को भी लोगों ने परिचर्चा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इधर सरकारी स्कूलों में भी हिदी दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
No comments:
Post a Comment