नैतिक शिक्षा से ही अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव : भगवान भाई
Dainik Bhaskar
Feb 23, 2019, 05:56 AM IST
Jhunjhunu News - पिलानी | विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘समाज में बढ़ती हिंसा...
पिलानी | विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘समाज में बढ़ती हिंसा एवं अपराध : एक चिंतनीय विषय’ पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई थे। विद्यालय निदेशक डॉ. राजकुमार कादयान ने विषय पर प्रकाश डाला। भगवान भाई ने जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक व सकारात्मक चेतना का विकास होता है। स्थानीय सेवा केंद्र की आशा बहन ने कठिनाइयों का सामना करते हुए तनाव मुक्त रहने के लिए नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता ने स्टूडेंट्स को राजयोग का अभ्यास करवाया।