आयोजक ---स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र गंगटोक सिक्किम
मुख्य वक्ता --ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय --- तनाव मुक्ति और सकारात्मक चिंतन पर प्रोग्राम
ने कहा की वर्तमान हर व्यक्ति जीवन मे समस्या है परन्तु उसका समाधान आध्यात्मा में है आध्यात्मिकता हमे सकारात्म सोच देती है जो हुआ अच्छा तो तनाव कैसा
बी के सोनम बहन सिक्किम ब्रह्मकुमारी सेवाकेंद्र प्रभारी ने भी अपने जीवन में राजयोग महत्व महत्व बताया राजयोग से सोच सकारत्मक बनते है बताया
बी के डिकी बहन राजयोग शिक्षिका गगतोक सिक्किम ब्रह्माकुमारीज के विधि की जानकारी दिया
बी के हेमलाल भाई उपस्थित थे
प्रोग्राम के अंत में जवानोंने अपने निजी प्रश्न भी पूछे जिसके जवाब भगवन भाई ने दिए
भगवान् भाई ने कहा आध्यात्मिक ज्ञान और नैतिक शिक्षा के द्वारा युवा
पीढ़ी को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने बताया कि
सिनेमा, इन्टरनेट व टीवी के मा ध्यम से युवा पीढ़ी को बचाने
की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को कुछ रचनात्मक कार्य
सिखाएं तब उनकी शक्ति सही उपयोग में ला सकेंगे।
इस तरह उनकी उर्जा सकारात्मक दि शा मिलेगी। आज की
युवा पीढ़ी को सकारात्मक, सृजना त्मक, निर्माणात्मक,
क्रियात्मक बनने की आवश्यकता है ।
6 Attachments
No comments:
Post a Comment