थरबु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिरिक दार्जीलिंग ( पश्चिम बंगाल ) में नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया
आयोजक स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र मिरिक दार्जीलिंग( पश्चिम बंगाल )
कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि --- श्री सुनील जोशी चेमल क्लब अध्यक्ष
मुख्य वक्ता ---ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू राजस्तान
सहायक प्रिंसिपल ---श्री मणि जोशी
कार्यक्रम की अध्यक्षा ---ब्रह्माकुमारी विमला बहन मिरिक दार्जीलिंग ( पश्चिम बंगाल ) राजयोग शिक्षिका
ब्रह्माकुमारी संगीता बहन मिरिक दार्जीलिंग ( पश्चिम बंगाल ) राजयोग शिक्षिका
सभी टीचर स्टाफ उपस्थित थे
बी के देवराज भाई दार्जीलिंग
कार्यक्रम के मंच संचालन बी के दुर्गाप्रसाद भाई ने किया
भगवान्जो भाई ने कहा कि शिक्षा बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, बंधनों से मुक्ति की ओर ले जाए वही वास्तविक शिक्षा है। अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए मानवीय मूल्यों, नैतिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा के द्वारा वर्तमान के युवाओं को सशक्त व संस्कारित करना जरूरी है। आज का युवा कल का भावी समाज है। वर्तमान का सशक्त युवा भविष्य के समाज को सशक्त बना सकता है। वर्तमान समय कुसंग, सिनेमा, व्यसन और फैशन से युवा पीढ़ी भटक रही है। बच्चे सही और गलत का अंतर नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से कई बार बच्चे गलत राह पर भी चले जाते हैं।
No comments:
Post a Comment