Friday, 26 May 2017

पोडी (उत्तराखंड ) ---में तनाव मुक्ति पर प्रोग्राम

पोडी (उत्तराखंड ) ---में तनाव मुक्ति पर प्रोग्राम  
आयोजक स्थानीय ब्रह्माकुमारीज श्रीनगर (उत्तराखंड ) 
मुख्य वक्ता ---बी के भगवान् भाई माउंट आबू
विषय नैतिक मूल्यों से व्यक्तित्व विकास 
बी के सुमन बहन राजयोग शिक्षिका श्रीनगर उत्तराखंड
प्रभारी बी के उषा बहन असंध हरियाणा
मुख्य अतिथि ---डॉ कमला गुप्ता जिला महिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सक (मेडिकल ऑफिसर )
भोपाल चोधरी --किसान मंच अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार
श्री राणा जी बिल्डर    
बी के तेजस भाई असंध हरियाणा 
प्रोग्राम कि शुरवात दीप प्रज्वलन करके और स्वागत न्रत्य से कि गयी
इस अवसर पर बी के भगवान् भाई ने कहा कि वर्तमान समय जितनी भी समस्या हैं उन सबका कारण है नकारात्मक सोच। नकारात्मक सोच से तनाव बढ़ता है। तनाव मुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचार संजीवनी बूटी है। सकारात्मक विचार से ही मुक्ति संभव है।
भगवान भाई ने कहा कि 19वीं सदी तर्क की थी, 20वीं सदी प्रगति की रही और 21वीं सदी तनाव पूर्ण होगी। ऐसे तनावपूर्ण परिस्थितियों में तनाव से मुक्त होने सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि मन में लगातार चलने वाले नकारात्मक विचारों से दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरकर शरीर में आ जाते हैं। इनसे अनेक बीमारियां होती हैं। मन के नकारात्मक विचारों से मनोबल, आत्मबल कमजोर बन जाता है।

भगवान भाई ने कहा कि जहां तनाव है वहां अनेक समस्याएं बढ़ जाती हैं। तनाव के कारण आपसी मतभेद, टकराव बढ़ जाते हैं। जहां तनाव है वहां मानसिक अशांति के वश होकर मनुष्य व्यसन, नशा, डिप्रेशन के वश हो जाता है। उन्होंने बताया कि मन चलने वाले नकारात्मक विचारों के कारण ही मन में घृण, नफरत, बैर, विरोध, आवेश और क्रोध उत्पन्न होता है।

No comments:

Post a Comment