Tuesday, 20 September 2016

भरतपुर चितवन नेपाल के सप्तगण्डकी कॉलेज में नैतिक शिक्षा और सकारत्मक चिंतन पर प्रोग्राम











भरतपुर चितवन नेपाल के सप्तगण्डकी कॉलेज में नैतिक शिक्षा और सकारत्मक चिंतन पर प्रोग्राम
आयोजक ---स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ भरतपुर चितवन नेपाल
मुख्य वक्ता ---ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय ---नैतिक शिक्षा और सकारत्मक चिंतन
प्रिन्सिपल ---खेमनारायण सापकोटा
सहायक प्रिंसिपल ---टिका अचील  
भगवान भाई ने कहा  कि शैक्षणिक जगत में विद्यार्थियों के लिए नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों की कमी यही व्यक्तिगत, सामाजिक, पारिवारिक, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सर्व समस्याओं का मूल कारण है। विद्यार्थियों का मूल्यांकन आचरण, अनुसरण, लेखन, व्यवहारिक ज्ञान व अन्य बातों के लिए प्रेरणा देने की आवश्यकता है। ज्ञान की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि जो शिक्षा विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर, बन्धनों से मुक्ति की ओर ले जाए वही शिक्षा है।

No comments:

Post a Comment