सकारात्मक विचारों से तनाव मुक्त संभव -: भगवान भाई
लखीसराय संवाददाता
लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा के प्रांगण में मुरली का आयोजन किया गया।
YOU MAY ALSO LIKE -
इस मौके पर माउंट आबू से आए हुए भगवान भाई ने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को बताया कि जितनी भी समस्या है उन सब का कारण है नकरात्मक सोच, नकारात्मक सोच से तनाव बढ़ता है तनावमुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचार संजीवनी बूटी है सकारात्मक विचारों से ही तनाव मुक्त संभव है उन्होंने कहा कि 19 वी सदी तर्क की थी, बीसवीं सदी प्रगति की रही ,और 21वीं सदी तनावपूर्ण होगीl ऐसे तनावपूर्ण परिस्थितियों में तनाव से मुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि मन में लगातार चलने वाले नकारात्मक विचारों से मन के विचारों की स्पीड बढ़ जाती है जिससे दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरकर शरीर की अनेक बीमारियां होती है। मन के नकारात्मक विचारों से मनोबल आत्मबल कमजोर बन जाता है उन्होंने बताया कि जहां तनाव है वहां बीमारी आने की समस्या बढ़ जाती है। तनाव के कारण आपसी मतभेद टकराव बढ़ जाते हैं जहां तनाव है वहां मानसिक अशांति के बस होकर मनुष्य वशन, नशा, डिप्रेशन के शिकार हो जाता है उन्होंने बताया कि मन में चलने वाले नकारात्मक विचारों के कारण ही मन में घृणा , नूरत, विरोध ,आवेश और क्रोध उत्पन्न होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज योग के द्वारा हम अपने इंद्रियों पर संयम रख अपने मनोबल को बढ़ा सकते हैं वर्तमान की सर्व समस्याओं का मूल कारण ही इंद्रियों की चंचलता है
इस मौके पर शाखा के संचालिका बीके रीता बहन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में तनाव मुक्ति की आवश्यकता है तनाव मुक्ति वाला ही रचनात्मक कार्य कर सकता है उसका मनोबल मजबूत होगा तो जीवन की हर कार्य में सफलता हासिल कर सकता है
इस मौके पर शाखा के संचालिका बीके रीता बहन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में तनाव मुक्ति की आवश्यकता है तनाव मुक्ति वाला ही रचनात्मक कार्य कर सकता है उसका मनोबल मजबूत होगा तो जीवन की हर कार्य में सफलता हासिल कर सकता है
इस मौके पर पवन भाई, ओमप्रकाश एंथोनी, राजीव कुमार, रवि गोस्वामी, आरती देवी, खुशबू कुमारी, हर्ष राज, सिद्धार्थ कुमार ,अकाश कुमार, गोलू कुमार, प्रीति देवी ,कंचन देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे
No comments:
Post a Comment