5000 स्कूल कॉलेजो में और 800 जेलों कारागृह में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया है जिससे इनका नाम इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज है ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू में ईश्वरीय सेवा में 35 वर्षो से समर्पित है.
Sunday, 29 April 2018
Friday, 27 April 2018
ब्रह्माकुमारीज मधुबनी (बिहार ) स्वदर्शन भवन का उद्घाटन BRAHMAKUMARI MUZAFFARPUR
मधुबनी (बिहार ) ---में नये स्वदर्शन भवन का उद्घाटन कार्यकम संपन्न हुआ
आयोजित --स्थानीय ब्रह्माकुमारीज मधुबनी (बिहार )
मुख्य अतिथि ---
बी के रानी बहन प्रभारी मुजफ्फरपुर सब झोन ब्रह्माकुमार भगवान भाई माउंट आबू
बी के छोटेलाल भाई मा. आबू
बी के संगीता बहन प्रभारी स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र मधुबनी (बिहार )
बीके प्रफ्फुल भाई मुजफ्फरपुर सीनियर भाई
बी के महेश भाई मुजफ्फरपुर सीनियर भाई
बी के कृष्ण भाई समस्तीपुर सीनियर भाई
बी के आनीता बहन प्रभारी भागलपुर
कार्यकम के शुरवाती में सेवाकेंद्र का अतिथियो द्वारा उद्घाटन फीता काटकर , नारियल तोड़कर ,शिव बाबा का ध्वज फेराकर , दीप प्रज्वलन कर किया गया जयनगर से आई हुई पिकी कुमारी ने नृत्य कर सभी का स्वागत किया
इस अवसर पर माउंट आबू के ब्रह्मकुमार भगवान् भाई ने कहा की यह स्वदर्शन भवन एक हास्पिटल का भी कम करेगा वर्तमान में सभी को मानसिक बिमारिय बहुत ही बढती जा रही है जिसका असर शरीर की बीमारी पर भी पड़ता है उन्होंने बताया की इस भवन में आत्मा का भोजन शुद्ध विचार सकारात्मक विचार मिलेगे जिससे हम व्यर्थ से मुक्त रह कर जीवन की समस्याओ का समाधान कर सकेगे आज संकल्प लो आज से यहां रोज पढाई पढकर तनाव से मुक्त रह हैल्दी वैल्दी और हैप्पी रह सकेगे इस पढाई से आनेवाले भविष्य में राजकुमार राजकुमारी बन सकेगे यह सेवाकेंद्र पर दुनिया के तनाव से मुक्त एक परिवार की भासना देनेवाला केंद्र है जिसमे निस्वार्थ प्यार मिलता है इस वर्ष निर्विघ्न बनने की शुभ कामने दी
बी के रानी बहन ने भी अपनी शुभ ये दी सब झोन प्रभारी बी के कमलेश बहन ने भी बसंत पुर सेवाकेद्र के 9 वा वार्षिक उत्सव निमित अपनी शुभ कामनाये दी
Subscribe to:
Posts (Atom)